डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए लगाया कैंप
हल्दी। विकास खंड बेलहरी के बीसी सखियों द्वारा अलग -अलग ग्राम पंचायतों में डिजिटल कैम्प लगाया गया। एडीओ आईएसबी धर्मेंद्र पाठक के नेतृत्व में डिजिटल लेन-देन के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत नीरुपुर, बघऊंच, मझौवा, दीघार, रोहुआ बीसी सखियों ने डिजिटल कैम्प लगाया।इस दौरान बीएमएम प्रदीप सिंह व प्यारे मुहम्मद ने स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित महिलाओं को बताया कि बीसी सखियों के यहां से पैसा निकाले, यह आपके दरवाजे पर आकर पैसा निकाल देंगी, पैसा निकालने के लिए अब बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगा।इसके गया।इस दौरान बी सी सखी को बैग, टोपी व साड़ी आदि वितरित किया गया। इस दौरान गुड़िया, संगीता, शोभा, मधु सिंह,रीमा देवी समेत अन्य समूह की सदस्य महिलाएं शामिल रहे।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments