समाचार पत्र विक्रेता पर दोकटी पुलिस द्वारा गैंगस्टर लगाए जाने पर आक्रोश
बलिया । समाचार पत्र विक्रेता पर दोकटी पुलिस द्वारा गैंगस्टर लगाए जाने पर समाचार पत्र विक्रेताओं में जबरदस्त आक्रोश है। समाचार पत्र विक्रेताओं ने चेताया है कि तत्काल गैंगस्टर के कार्यवाही को पुलिस समाप्त नहीं करती हैं, तो क्षेत्र में समाचार पत्र वितरण का कार्य बंद करके सभी समाचार पत्र विक्रेता शहीद स्मारक बैरिया के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि दोकटी थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी इंद्रजीत काफी दिनों से क्षेत्र में समाचार पत्र वितरण का कार्य करता है। कुछ समय पहले गांव के ही एक भाजपा नेता के सिफारिश पर दोकटी पुलिस ने एक फर्जी बाइक चोरी के मामले में आरोपी के बयान पर इंद्रजीत का नाम चार्ज सीट में शामिल कर उसे चोरी का आरोपी बना दिया। अब पुलिस द्वारा उस पर गैंगेस्टर का मुकदमा कायम कर दिया गया है। इस बावत पूछने पर कि इंद्रजीत पर कितने मुकदमे हैं। थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि एक चोरी का मामला है। एक छोटा मोटा और मामला है और गैंगस्टर लगा है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया पुलिस के विवेक पर है, अगर पुलिस को किसी भी मुकदमे के आरोपी का आचरण संदिग्ध लग रहा है तो उसे गैंगस्टर में निरुद्ध किया जा सकता है।
By Dhiraj Singh
No comments