एक माह में जल गए तीन ट्रांसफार्मर, ग्रामीण परेशान
रतसर (बलिया)स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े गांव पड़वार में पिछले एक महीने में 25 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर तीन बार जलने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है। लोगों का कहना है कि बार- बार ट्रांसफार्मर में खराबी आने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। दिनचर्या खासी प्रभावित हो रही है। विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। ग्रामीण सन्तोष, हीरा,रामजी,सुधीर आदि ने कहा कि अब तक लगाए गए सभी ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग किए हुए हैं। रिपेयरिंग में घटिया किस्म के उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है। बिजली विभाग भी बिना टेस्ट किए ही ट्रांसफार्मर को लगा दे रहा है। इससे लगते ही ट्रांसफार्मर जल जा रहा है। बिजली न रहने से बच्चों व वृद्धों को गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। घरों में बिजली से चलने वाले सभी उपकरण शोपीस बन कर रह गए है। इस संबन्ध में रतसर उपकेन्द्र के अवर अभियंता सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि ओवर लोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर बार- बार जल जा रहा है। शीघ्र ही ट्रांसफार्मर लगवाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आग्रह किया कि जिन घरों में कतिपय कारणों से मीटर न लग पाया हो वह तत्काल मीटर लगवा लें। अवैध कटिया कनेक्सन मिलने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवायी की जाएगी।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments