रेवती सीएचसी पर आरओ पानी फिल्टर के लिए सोलर पर लगे दो बैट्री को चुरा ले गए चोर
रेवती (बलिया) स्थानीय सीएससी पर आरओ पानी फिल्टर के लिए सोलर पर लगे दो बैट्री बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया।
इस सम्बन्ध में सीएचसी के फार्मासिस्ट अशोक कुमार यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि अस्पताल परिसर में आने वाले मरिजों व अभिभावकों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए नगर पंचायत द्वारा बीते दो सप्ताह पूर्व आर ओ मशीन, सोलर पैनल व दो बैट्री लगवाया गया था। रविवार की रात सोलर की बैट्री का ताला तोड़ कर चोरों द्वारा बैट्री चुरा लिया गया। जिसके चलते स्वास्थ्य कर्मियों सहित मरिजों को स्वच्छ पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है।
बताते चलें कि नगर पंचायत द्वारा बीते वर्ष नगर के विभिन्न वार्डों में लाइट के लिए लगाए गए सोलर के एक दर्जन से अधिक बैट्री की चोरी हो चुकी है।
पुनीत केशरी
No comments