कट्टा कारतूस लिए खलनायक समेत तीन गिरफ्तार, चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद
हल्दी, बलिया । थाना क्षेत्र के पचरुखिया ढाले के समीप से पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने तीन चोरी की मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, 315 बोर का तमंचा-कारतुस दो नजायज रामपुरी चाकु सहित नगदी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को सम्बन्धित धराओं में न्यायालय चालान कर दिया।
मुखबीर की सूचना के बाद हल्दी पुलिस ने पचरुखिया ढाले के पास वाहन चेकिंग करने लगी इस दौरान एक मोटरसाइकल पर तीन लोग बैठकर रेवती की तरफ से आ रहे थे कि पुलिस ने मोटरसाइकल पर बैठे व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकत सवार तीनों युवक पिछे मुड़कर भागने का प्रयास किए लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर तीनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन चोरी को मोटर साइकल तीन मोबाइल, एक तमंचा- कारतुस, दो नजायज रामपुरी चाकु सहित 4530 रूपया बरामद हुआ। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम अभिषेक उर्फ खलनायक पुत्र दिलीप कुमार निवासी रामपुर थाना रेवती जिला बलिया दीपु पासवान पुत्र मनोज पासवान निवासी चिरैया मोड़ थाना बैरिया व राज रोशन पासवान निवासी चिरैया मोड़ थाना बैरिया जिला बलिया बताया। इनके निशान देही दो चोरी की और मोटरसाइकल बरामद हुआ।तीनों का पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments