अपने फूफा के घर रह रहे अवसाद ने भगाया किशोरी को तो पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा, तलाश जारी
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में गंगा पार नौरंगा, थाना बैरिया निवासी अवसाद पुत्र मोहम्मद आलम के विरुद्ध बैरिया पुलिस ने धारा 363 व 366 भारतीय दंड विधान के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अवसाद अपने फूफा गुड्डू पुत्र फिदा हुसैन निवासी तिवारी के मिल्की के यहां रह कर पढ़ाई करता था जो उक्त किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया एसएचओ ने स्पष्ट किया है कि 2 दिन पूर्व किशोरी को उक्त युवक भगा ले गया है किशोरी को बरामद करने व युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है ।
By Dhiraj Singh
No comments