Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शहीद मनोज सिंह को अर्पित की गई श्रद्धांजलि व उनकी पत्नी को किया गया सम्मानित

 



चितबड़ागाँव, बलिया : जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव मानपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत भारतमाता के सच्चे सपूत शहीद मनोज सिंह को विद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनकी पत्नी सुमन सिंह को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । शहीद मनोज सिंह देश के केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे । 





दिनांक 13/03/2018 को नक्सली हमले में सुकमा छत्तीसगढ़ में अपने कर्तव्यों का पालन करने में शहीद हो गए थे । इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित भारतीय सेना से सेवानिवृत्त अधिकारियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । सूबेदार मेजर उदयभान सिंह, निरीक्षक सी॰आर॰पी॰एफ॰ पूर्णमासी पांडे एवं कैप्टन ओम प्रकाश सिंह, सुभाष सिंह, कामेश्वर ठाकुर को किया गया । विद्यालय के प्रबंधक प्रोफ़ेसर धर्मात्मा नन्द द्वारा सभी का अंग वस्त्र देकर सभी अतिथियों का भी सम्मान किया गया । 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी





No comments