Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कृमि मुक्ति दिवस पर इंटर कालेज में अधीक्षक ने बांटी दवाई



हल्दी ।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मुक्कर्रम ने राम सिद्ध इंटर कालेज के छात्र छात्राओं को एलबेंडाजोल की टिकिया खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती हैं। जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है जिससे पूरे शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है। उन्होंने इसके लिए कृमि संक्रमण के रोकथाम के लिए बहुत ही आसान तरीका है हमेशा साफ पानी से हाथ को साफ रखे खाने से पहले व शौच के बाद हमेशा साबुन से हाथ साफ रखे। हमेशा साफ पानी पिए खाना को ढककर रखें, नाखून साफ रखे तथा छोटे नाखून रखे। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त और माप अप दिवस 17 अगस्त के दौरान सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में आयोजित होगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी, बी पी एम राकेश सिंह, अभिषेक तिवारी, बृजपाल सिंह, शुभम शुक्ल, रत्नशंकर सिंह तथा परमात्मा सिंह, रितेश राय, पंकज पाठक, ओंकार मिश्र आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments