Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विभिन्न मांगो को लेकर माले कार्यकर्ताओ ने ब्लाक मुख्यालय पर धारना दिया



 

मनियर बलिया ।राष्ट्रीय आह्वान पर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले शनिवार को भाकपा माले ने विकासखंड मनियर के प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया तथा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन सहायक खंड विकास अधिकारी आईएसबी मनियर शशि मोहन को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि 200 दिन काम एवं 600रुपये मजदूरी दिया जाय। गरीबों को जॉब कार्ड दिया जाय एवं न्यूनतम 100 दिन काम की गारंटी किया जाए। आवास हीन एवं भूमि हीनों की सूची प्रकाशित किया जाए‌। पात्रों को आवास एवं बसने के लिए 5 डिसमिल जमीन दिया जाय ।किसी भी कीमत पर गरीबों के आवास को बुलडोज न किया जाए बल्कि पट्टा आदि देकर विनियमितीकरण किया जाय। बिजली बिल माफ किया जाय एवं गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय।प्रत्येक वृद्ध ,विकलांग एवं विधवाओं को तीन हजार रुपए मासिक पेंशन दिया जाय। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य एवं अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया वहीं ओमप्रकाश राजभर पर भी जमकर बरसे ।कार्यक्रम को प्रमुख रूप से श्री राम चौधरी , जोगेंद्र राम,रेखा पासवान सहित आदि लोगों ने संबोधित किया ।अध्यक्षता डॉ सुरेंद्र राम एवं संचालन राधेश्याम चौहान एरिया सचिव ने किया।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments