इंजन में गधा फंसने से आधा घंटा से अधिक समय तक रेवती स्टेशन पर खड़ी रही डाउन हमसफ़र एक्सप्रेस
रेवती (बलिया) स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की सायं 5 बजे अमृतसर से जयनगर जा रही डाउन हमसफर एक्सप्रेस के इंजन में गधा फंस कर मर जाने के कारण आधे घंटे तक मौके पर खड़ी रही।
बताया जाता है कि जब ट्रेन जा रही थी। इसी बीच एक गधा ट्रैक पर आ गया तथा इंजन का राड उसके गर्दन में फंस गया । ट्रेन मौके पर ही रोक कर ड्राइवर मो.नजीर व गार्ड डब्लू ए लारी ने गधे को ट्रेन से अलग करने के काम में जुट गए। करीब आधे घंटे मशक्त के बाद यात्रियो की मदद से गदहे को इंजन से अलग करने में सफलता मिली बाद ट्रेन गन्तव्य को रवाना हुई।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments