चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल,, कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
बलिया : लूट का अंजाम देने जा रहे तीन आरोपियों को बैरिया पुलिस ने लालगंज - बैरिया मार्ग के खपड़िया बाबा द्वार के पास से सोमवार की रात गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के चार मोबाईल, एक मोटरसाइकिल, एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। वहीं चार आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गए है। पुलिस ने सात ज्ञात लोगों व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह हाथ पांव मार रही हैं।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैरिया - लालगंज मार्ग पर लालगंज की तरफ से कुछ लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। तत्काल सूचना पर विश्वास करते हुए फोर्स के साथ उपनिरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी को भेजा गया तो अगली मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे उन्हें रोककर पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नही दिया। कड़ाई से पूछने पर उन्होंने ने बताया कि हम लोग लूट करने जा रहे थे। बताया कि दोकटी थाना क्षेत्र के सावन छपरा गांव निवासी राजकुमार पुत्र अवधेश शर्मा, लालगंज निवासी समीर अली पुत्र अमजद अली, मुरारपट्टी निवासी पन्नू मौर्य पुत्र पवन मौर्य है । पिछली मोटरसाइकिल पर सवार लोग पुलिस को देखकर भाग गए कुछ लोग साइकिल से थे वह मक्के के खेत मे भाग गए। गिरफ्तार तीनो आरोपियों के पास से चोरी के चार मोबाईल, एक मोटरसाइकिल, एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं। थाने पर तीन आरोपियों के अलावा उनके निशानदेही पर गणेश पुत्र धनजी निवासी भुवाल छपरा थाना दोकटी, प्रिंस साह पुत्र जितेंद्र साह निवासी शुभनथही थाना बैरिया, अमरजीत मौर्य पुत्र नंदकुमार मौर्य निवासी सावन छपरा थाना दोकटी, खलनायक उर्फ शंकर पिता व पता अज्ञात व चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 41, 411 का मामला दर्ज किया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। तीनो गिरफ्तार आरोपियों को सुसंगत कार्यवाई करते हुए न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।
By Dhiraj Singh
No comments