Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीएम ने राजकीय जिला पुस्तकालय का लिया जायजा




बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गुरुवार को राजकीय जिला पुस्तकालय का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला पुस्तकालय में हो रहे सुंदरीकरण का कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र को निर्देशित करते हुए कहा कि शौचालय की मरम्मत करने और कंप्यूटर कक्ष के खिड़कियों में टूटे सीसे को तत्काल लगवाएँ। साथ ही लाइब्रेरी के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे एवं सभी आलमारियों को सीरियल नंबर से लगाकर उनके ऊपर नाम प्लेट अवश्य लिखें, ताकि बच्चों को किताबे खोजने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। लाइब्रेरी कक्ष व कंप्यूटर कक्ष के दीवारों पर डिजाइनिंग वॉलपेपर लगाने के लिए जिलाधिकारी ने कलर चिन्हित किया और तत्काल डिजाइनिंग वॉलपेपर को लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधूरे कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जाए, ताकि इसका उद्घाटन किया जा सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


By Dhiraj Singh

No comments