रेवती स्टेशन को रेलवे स्टेशन का दर्जा बहाल करने के लिए स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति ने रेलमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन
रेवती (बलिया) स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति के संयोजक ओम प्रकाश कुंवर ने रेलमंत्री भारत सरकार को जिलाधिकारी बलिया के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में रेवती स्टेशन को पूर्व की भांति रेलवे स्टेशन का दर्जा बहाल करने तथा एक नंबर के प्लेटफार्म पर ट्रैक बिछाए जाने की मांग की हैं। चेतावनी दी है कि यदि हमारी उपरोक्त मांगों पर गंभीरता से विचार नही किया गया तो बाध्य होकर हम जन संगठन बड़े आंदोलन चलाएंगे । मांग पूरा न होने पर भविष्य में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया जाएगा।
इसके पूर्व बीते 19 अप्रैल को स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति के तत्वावधान में सर्व दलीय धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर स्टेशन बहाल करने तथा तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग की गई थी। उपस्थित वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सन 42 के आंदोलन में पूरे देश में सर्व प्रथम नगर पंचायत रेवती आजाद हुआ था । आजादी के अमृत महोत्सव में इसे हाल्ट घोषित किया जाना सेनानीयों व क्षेत्रवासियों का अपमान करने के समान है। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, समाजसेवी महाबीर तिवारी, भाजपा नेता मांडलू सिंह, अभिज्ञान तिवारी,भोला ओझा, व्यापार मंडल के शांतिल गुप्ता, राजेश केशरी गुड्डू,संजय पाल आदि ने रेलमंत्री से पूर्व की भांति रेवती का स्टेशन दर्जा बहाल करने की मांग की हैं।
पुनीत केशरी
No comments