बाईकों की आमने सामने टक्कर में दो घायल
रेवती (बलिया) रेवती बैरिया मार्ग के पचरुखिया तिराहा के समीप दो बाईकों की आमने सामने टक्कर में दो युवक घायल हो गए।
नगर के वार्ड नं दो निवासी 18 वर्षीय विकेश पासवान घर से कुंवापीपर गांव स्थित अपने डेरा पर जा रहा था। इसी बीच बाईक में पेट्रोल भरवा कर घर आ रहे वार्ड नं 15 निवासी जीतन राजभर की बाईक से आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे घायल होकर दोनों सड़क के किनारे गिर गए। आस पास के लोगों ने दोनों को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया। गंभीर चोट के चलते विकेश पासवान को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments