Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अब ऋण के लिए नहीं काटेंगे चक्कर पशुपालक व किसान



हल्दी। विकास खंड बेलहरी के ब्लाक मुख्यालय सोनवानी के ड्वाकरा हाल में मंगलवार के दिन ब्लाक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की अध्यक्षता मे  की गई।बैठक में बैंको द्वारा क्षेत्रीय लोगो को ऋण वितरण के संबंध में सभी बैंको के शाखा प्रबंधकों के साथ ऋण की समीक्षा की गई।सांसद ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है।उसी में किसानों को पशु पालन व कृषि के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।जिसमे सभी बैंको द्वारा आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने बैंको से आए शाखा प्रबंधको को प्रत्येक गांव में कैंप लगा कर किसानों व गरीबों को रोजगार के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध कराने को कहा।वही जिले से आए एलडीएम जितेंद्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि  पशुपालन, एनआरएलएम,कृषि आदि के लिए ऋण उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।क्षेत्रीय किसान जो पहले ऋण के लिए जिले का चक्कर लगाते थे अब उन्हें वह ऋण आसानी से ब्लाक स्तर से ही उपलब्ध हो जायेगा।अगर किसी को ऋण संबंधित कोई परेशानी हो तो हमसे संपर्क करे।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद सिंह,खंड विकास अधिकारी शकील अहमद, स०वि०अधि०(आईएसबी)धर्मेंद्र कुमार पाठक, बीएमएम प्रदीप सिंह, स०वि०अधि० अमित सिंह,बिनय कुमार सिंह एसबीआई हल्दी के शाखा प्रबंधक रजंय  कुमार, एसबीआई रामगढ़ अनीष कुमार सिंह, बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक सोनवानी विकास कुमार सहित सभी ब्लाक कर्मचारी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments