आईसीयू में भर्ती ससुर को देखने गए व्यक्ति के घर चोरी
मनियर, बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय बच्चा सिंह के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पिडीत ने नामजद तहरीर पुलिस को दी सुचना पर पहुची । पुलिस ने कारवाई मे जुटी । उक्त गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मनियर थाने पर तहरीर दिया है जिसमें दर्शाया है कि मेरे ससुर दिल्ली में बीमार थे तथा आई सी यू में भर्ती थे ।मैं अपने पूरे परिवार के साथ 15 जून 2023 को दिल्ली गया था ।वापस मैं 12 अगस्त 2023 को आ रहा था ।पड़ोसी ने सूचना दिया कि आपके घर चोरी हुई है। घर आया तो देखा कि घर के सभी दरवाजे खिड़की एवं अलमारी टूटी पड़ी हैं। गहने गायब हैं तथा ड्रम में रखें 5 कुंतल गेहूं में से 50 क्विंटल गेहूं गायब है ।पिडीत गांव के ही एक युवक का नाम तहरीर में दिया गया है कि वह गेहूं चोरी करते हुए पकड़ा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवक को पुलिस थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments