Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया पावर हाउस पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा, जाने कारण

 



बलिया : नगर पंचायत बैरिया के पांडेय जी के शिवाला स्थित 250 केवीए के ट्रांसफार्मर के जलने के एक पखवारा बाद भी बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को बैरिया विद्युत उपकेंद्र पर जमकर बवाल किया। बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। यह बात अलग है कि ग्रामीण घंटों विद्युत उपकेंद्र पर जमे रहे, किंतु कोई भी बिजली विभाग का जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

 उपभोक्ताओं ने बताया कि विगत 29 जुलाई को उनके मोहल्ले को बिजली आपूर्ति करने वाला ट्रांसफार्मर जल गया। जिसकी ऑनलाइन शिकायत विभाग के पोर्टल पर उपभोक्ताओं ने की। जब 24 घंटे में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो फिर दर्जनभर उपभोक्ताओं ने अलग-अलग स्थानों से बिजली विभाग के पोर्टल पर उक्त ट्रांसफार्मर को बदलने की गुहार लगाई। विडंबना यह है कि पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करने वाले लोगों के पास विभाग का यह मैसेज आया कि आप लोगों का ट्रांसफार्मर लग गया है,और शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है, किंतु मौके पर ट्रांसफार्मर का कोई पता ठिकाना नहीं है। पिछले 15 दिनों से लगभग 500 घरों की लगभग 5000 की आबादी उमस और गर्मी में ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने के कारण परेशान हैं, और अंततः आजीज होकर रविवार को बिजली विभाग के खिलाफ अपना आवाज बुलंद किया। उपभोक्ताओं का कहना है कि  अगर तत्काल ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो हम लोग विद्युत उपकेंद्र बैरिया में ताला बंद कर यही अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे। इस बाबत पूछने पर अवर अभियंता विद्युत सुनील पाल ने बताया कि बलिया में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर मौजूद नहीं है।आजमगढ़ वर्कशॉप से बनकर आता है, जैसे ही 250 केवीए का ट्रांसफार्मर बलिया आएगा, तो उसे भेज कर वहां ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा। लोगों की शिकायत जायज है। जहां तक हमें जानकारी है। 15 दिन नही कि 1 सप्ताह से यह ट्रांसफार्मर जला हुआ है। ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने के कारण बदलने में देरी हो रही है। वही मधुबनी में भी 100 केवीए का ट्रांसफार्मर 1 सप्ताह से जला पड़ा है। वहां भी ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से लोगों में आक्रोश है।



By Dhiraj Singh


No comments