नाली के अभाव में सड़क बना नाला, राहगीरों को भारी परेशानी
दोकटी, बलिया : नाली के अभाव में सड़क बना नाला जिससे लोगों को आवागमन में हो रही काफी परेशानी।
उल्लेखनीय है कि मुरारपट्टी सेमरिया मार्ग पर पुलिया से बाजार में आने वाला मुख्य मार्ग की सीसी ढलाई विगत 6 माह पूर्व हुआ था उस समय ग्रामीणों ने जल निकासी के लिए नाली बनाने की बात कही थी जिस पर नाली बनाने की संस्तुति भी हुई थी किंतु नाली न
बनाकर सड़क की सीसी ढलाई कर दी गई जिसके वजह से लगातार हो रही बारिश के कारण वह सड़क नाला का रूप धारण कर चुकी है पानी जमा हुआ है लोगों को बाजार आने जाने में काफी सुविधा का सामना करना पड़ रहा है ।
व्यापारियों को कहना है कि बरसात की पानी रुकने से एक तरफ जहां अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है वही बाजार में आने जाने वाले ग्राहकों, राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि युक्त पानी निकासी की और अविलंब व्यवस्था कराई जाए।
रिपोर्ट : बी चौबे
No comments