राज्यमंत्री ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण, बच्चियों को किया पुरस्कृत, साथ में खाना भी खाया
बलिया । दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ( अध्यक्ष, बाल संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश) देवेंद्र शर्मा ने गुरुवार को क्षेत्र कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय (पकवाइनार, रसड़ा) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की बच्चियों से सवाल करके शिक्षा की गुणवत्ता भी जांची। भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए बच्चियों के साथ बैठकर खाना खाया।
श्री शर्मा विद्यालय में पहुंचे तो उन्होंने कक्षा आठ की छात्रा अनुष्का से विज्ञान की परिभाषा पूछी। बच्ची द्वारा परिभाषा बताए जाने पर दर्जा प्राप्त मंत्री ने प्रसन्नता जताई और उसे पुरस्कृत किया। कक्षा सात में पढ़ने वाली राधा से गृह शिल्प के बारे में प्रश्न किया, उसने भी संतोषजनक जवाब दिया।
राज्यमंत्री ने बच्चियों को मिलने वाले खाने के संबंध में जांच पड़ताल शुरू की और फिर छात्राओं के साथ फर्श पर बैठकर खाना खाया। स्कूल की कक्षा आठ की चांदनी राय और खुशी भारती ने गीत गाकर मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने उन बच्चियों को भी पुरस्कार दिया।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी माधवेंद्र पांडे, पंकज सिंह व अनूप त्रिपाठी, वार्डन सुधा त्रिपाठी, मनीष कुमार ओझा आदि थे।
By Dhiraj Singh
No comments