Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चेयरमैन ने एडीआरएम को रेल विकास संबंधी सौंपा ज्ञापन

 



बलिया: अमृत भारत योजना के अंतर्गत 41 करोड़ रुपये की लागत से बलिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के लिए आयोजित आधारशिला कार्यक्रम के दौरान नगर चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने एडीआरएम को रेलवे विकास संबंधी ज्ञापन सौंपा। चेयरमैन ने ज्ञापन के माध्यम से हमसफर ट्रेन को सप्ताह में चार दिन चलाने, गाजीपुर से माता वैष्णो देवी कटड़ा तक चलने वाली ट्रेन को बलिया से चलाने, भृगु एक्स्प्रेस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन चलाने, बलिया-बांद्रा ट्रेन को प्रतिदिन करने, सियालदह ट्रेन का समय कम करने, दिल्ली, हावड़ा/सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को वाया बलिया होकर चलाने, वाराणसी से चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस को बलिया से करने, एससी कालेज चौराहा काजीपुरा रेलवे क्रासिंग पर एलएसएस दोनों तरफ करने व बहेरी रेलवे क्रासिंग से कटहल नाला होते हुए रोडवेज बस स्टैंड के पास अंडरपास बनाने आदि की मांग की। चेयरमैन मिठाई लाल ने कहा कि रेल मंत्रालय को भेजा गया ज्ञापन जनहित से संबंधित है और इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।



By Dhiraj Singh

No comments