Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रक्षाबंधन के अवसर पर खाद्य विभाग की मिली भगत से डंके की चोट पर सिंथेटिक मिठाईओं की बिक्री, क्षेत्र में चर्चा का विषय

 


बलिया : रानीगंज व बैरिया बाजार में रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर सिंथेटिक मिठाइयों से पट गया है। पूरा बाजार 80 रुपये  किलो बिक रहा है। छेने के मिठाई के  शक्ल में गुलाब जामुन व रसगुल्ला जो वास्तव में केमिकल का बना हुआ है।इन मिठाइयों का सेवन कैंसर जैसे रोगों को जन्म देता है। खाद्य विभाग की मिली भगत से डंके की चोट पर सिंथेटिक मिठाईओं की बिक्री क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। संबंधित विभाग के अधिकारी मिठाई की दुकानों पर जहां छेना व खोया की मिठाई बनती है। वहां तो छापा मारते हैं,किंतु इन ठेला वालो पर जो सिंथेटिक केमिकल की  मिठाइयां बेच रहे है। 



उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। बैरिया के राजकुमार, धीरज सिंह, रानीगंज के संतोष कुमार, धतूरी टोला का विकास सिंह, करण छपरा का संजय सिंह आदि का कहना है, कि खाद्य विभाग के संरक्षण में जहर का कारोबार खुलेआम हो रहा है।मिठाई के शक्ल में यह जहर है। जिस पर रोक लगाना आवश्यक है। सोनबरसा अस्पताल का अधीक्षक डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव से पूछने पर बताया कि इस मिठाई के सेवन से कैंसर, लिवर रोग व  काफी दिनों तक उपयोग करने पर किडनी रोग जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। इसलिए इस तरह की मिठाइयों का कदापि सेवन  न करें। इस बाबत पूछे जाने पर खाद्य अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि रसगुल्ला के शक्ल में जो मिठाई बिक रही है। वास्तव में वह जहर है। किसी को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।बैरिया से बनकर यह केमिकल की मिठाई पूरे जिले में सप्लाई हो रही है। आज ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू की जाएगी।


By Dhiraj Singh

No comments