धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का त्योहार,भाई की कलाई पर बहन ने बांधा प्यार का ....
रतसर (बलिया) भाई- बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबन्धन परम्परागत हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई में रेशम का धागा बांध कर अपना प्यार लुटाया। बुद्धवार को भाई शुभ मुहूर्त में राखी बंधवाने अपनी बहनों के घर पहुंचे। रक्षाबन्धन का शुभ मुहूर्त बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े सात बजे तक रहा। इस कारण भाइयों को अपनी बहनों के अहले सुबह राखी बंधवाने जाना पड़ा। जिन भाइयों की बहनों का घर दूर था, वे शुभ मुहूर्त में राखी बंधवाने को एक दिन पहले ही बहन के घर पहुंच गए। सुबह सात बजे तक स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर रेशम का धागा बांधकर उनके दीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर पर बहनों ने भाई को तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाई। भाइयों ने बहनों को रक्षा बांधने के बदले उनकी रक्षा का बचन देकर उन्हें उपहार भी दिए।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments