अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयनित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर गन्दगी व दुर्गंध से यात्री परेशान
बलिया । सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार यात्रियों के लिए बना परेशानी का सबब। बार-बार आग्रह के बावजूद रेलवे के अधिकारी इसका संज्ञान नहीं ले रहे हैं। फल स्वरूप यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर भी गंदगी का अंबार है क्योंकि यहां पर तैनात सफाई कर्मी अपने मनमर्जी से काम करता है। एक नंबर प्लेटफार्म पर अवस्थित महिला प्रतीक्षालय तथा संयुक्तप्रतीक्षालय में शौचालयों की साफ-सफाई नहीं होने के कारण दुर्गंध के चलते यात्री प्रतीक्षालय में नहीं बैठ पा रहे हैं। वही दो नंबर प्लेटफार्म के निर्माण से आज तक एक भी बार साफ सफाई नहीं की गई है। यहां तक की 3 दिन पूर्व जब यहां डीआरएम आए थे उस दिन भी स्टेशन परिसर की सफाई सफाई कर्मी ने नहीं किया। साफ सफाई कराई गई थी किंतु उसकी व्यवस्था यहां पर तैनात अधिकारियों ने किया था। अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयनित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर आए दिन रेलवे के बड़े अधिकारियों का आना जाना लगा हुआ है। ऐसे में जब बड़े अधिकारी आते हैं तो उनके आने से पहले साफ सफाई व्यवस्था के तहत कर दी जाती है। बाद में फिर वहां गंदगी अंबार लग जा रहा है। स्थानीय लोगों ने डीआरएम वाराणसी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। साफ सफाई के बाबत पूछे जाने पर स्टेशन मास्टर दीपक सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर के बाहर गंदगी है, वही यहां तो प्लेटफार्म है। कई कार्यालय हैं। चार जगह शौचालय हैं, और सफाई कर्मी मात्र एक है। ऐसे में साफ सफाई के लिए समस्या आ रही है जिसके लिए उच्चाधिकारियों के यहां लिखा पड़ी होती है। एक और सफाईकर्मी के लिए लिखा पड़ी की गई है।
By Dhiraj Singh
No comments