शिक्षको ने छात्रो को बेरहमी से पीटा पुलिस कारवाई में जुटी
मनियर, बलिया । शिक्षा क्षेत्र मनियर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में कथित रूप से बुधवार को अध्यापकों द्वारा बच्चों को बेरहमी से पीटे जाने की खबर पर उमडी़ आक्रोशित क्षेत्रीय जनता ने स्कूल प्रागड़ में जम कर बवाल काटा सुचना पर पहुची पुलिस ने शिक्षक व छात्र को थाने लायी व कार्यवाई में जुटी हुई है वही सुचना पर पहुँचे खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर पवन कुमार सिह ने भी मौका मोआयना किया कुछ शिक्षको व ग्रामीणो का बयान दर्ज किया व मामले को उच्च अधिकारीयो से अवगत कराने व जाँच के बाद कारवाई करने का भरोसा दिया तब जाकर मामला शांत हुआ ।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह स्कुल खुलने के बाद स्कुल के शिक्षको व कक्षा सात के छात्र से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई आरोप है आपा खो बैठे शिक्षक ने कक्षा सात के छात्र अर्जुन राजभर 13 वर्ष पुत्र शिवजी राजभर व अमरजीत राजभर 12 वर्ष पुत्र टुन टुन राजभर को पीट दिया अर्जुन राजभर को गम्भीर चोट आयी प्रागड़ मे गिर कर छटपटाने लगा चर्चा है कि वीच बचाव करने गयी एक महिला शिक्षक को भी शिक्षको ने अपशब्द की बौछार की व खदेड़ दिया व पिटते रहे हो हल्ला सुन कर आसपास के लोग भी जुट गये छात्र को शिक्षक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की घोर निन्दा करने लगे इसी बीच खबर मिलते परीजनो के साथ पहुचे ग्रामीणो ने जमकर बवाल काटा अपने को घिरता देख शिक्षक एक कमरे में कैद हो गये और पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने किसी तरह से बीच बचाव कर व कारवाई का भरोसा देकर दो शिक्षको को किसी तरह से रूम से बाहर निकालकर थाने लायी व कारवाई मे जुट गयी वही मौके पहुचे खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर ने शेष शिक्षको का एक एक विन्दुओ पर बयान दर्ज किया कुछ बगल के स्कुल के शिक्षको ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के सामने ही आरोपित शिक्षको के क्रीत की घोर निन्दा की जिससे अधिकारी ने कहा कि मामले से उच्च अधिकारीयो से अवगत करा दिया गया दोषी शिक्षको पर जरूर कारवाई होगी इस सम्बन्ध मे खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर पवन कुमार सिह ने कहा कि दोनो तरफ से बयान दर्ज किया गया है दोषियो पर जरूर कारवाई होगी ।
इस सम्बन्ध मे पुछे जाने पर थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिह ने कहा कि बच्चो के साथ ज्यादति हुई है परिजन तहरीर दे रहे है कारवाई होगी
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments