Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ठ कार्य और बेहतर पुलिसिंग के लिए मिला एसपी से प्रशस्ति पत्र

 



बलिया। जनपद में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर तथा अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ठ कार्य और बेहतर पुलिसिंग में अपना हुनर दिखा रहे साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला को पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में इनके सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर साइबर सेल के निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मैं अपने कर्तव्य कार्य के प्रति निष्ठावान रहता हूं हर कोई अपनी जिम्मेदारी से कार्य करे तो कोई काम मुश्किल नहीं चाहे वो पुलिसिंग हो या कोई और भी कार्य। बताते चले कि निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा 2020 में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके हैं। ये पुलिसिंग के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर अपने परिवार के साथ हिस्सा लेते है। पुलिस विभाग द्वारा एक कोई छोटी गलती होती है तो तरह-तरह की चर्चा का विषय होता है लेकिन जब पुलिस अच्छा काम करती है तो कभी व्यक्ति तारीफ करने में जनता पीछे नहीं है। 





संजय शुक्ला प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल में तैनात हैं।कुल मिलाकर पुलिस विभाग में आज भी ऐसे लोग हैं जिनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में संजय शुक्ला एवं उनकी धर्मपत्नी विनीता शुक्ला ने ब्लड बैंक में जाकर रक्त दान किया। इसके पूर्व में भी अबतक पती पत्नी दोनो ने सात बार खून रक्त दान कर चुके हैं। इस मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक  एस आनंद ने कहा कि पुलिस विभाग अपने आप में एक पहचान है जो जनता की सेवा में 24 घंटा कार्य करती है। आज हमें बहुत खुशी है कि प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल और उनकी पत्नी द्वारा रक्त दान कर एक मरीज की जान बचाकर पुलिस विभाग का और सम्मान बढ़ाया है। बीते दिनों साइबर सेल प्रभारी संजय शुक्ला फेफना निवासी अग्नि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने उनका दर्द सुना और घर- गृहस्थी के सामान सहित सहयोग राशि प्रदान की। साथ ही आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। संजय शुक्ला के साथ उनकी पत्नी विनीत शुक्ला भी मौजूद रहीं। गुरुवार की रात फेफना कस्बे में अशोक बांसफोर के टिनशेड में आग लग गई थी। इसमें घर-गृहस्थी समेत पुत्री की शादी के लिए रखा गया सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। धोखाधड़ी के शिकार के खाते में वापस कराए 78 हजार रुपये साइबर सेल ने शिकायतकर्ता के खाते में धोखाधड़ी कर निकाले गए 78 हजार रुपये रविवार को वापस कराए गए। इससे पीड़ित ने राहत की सांस ली।



By Dhiraj Singh 

No comments