स्कूली बच्चो द्वारा मेरी माटी मेरा देश जागरूकता रैली निकाली गई
मनियर, बलिया। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भारत मां के वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करना व हर घर पर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए स्प्रिंगर स्कुल मनियर के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गयी । इन सब अभियानों का उद्देश्य है कि गुलामी मानसिकता को खत्म कर एकता, एक जूटता बनाए रखना। इसी क्रम में स्प्रिंगर स्कूल मनियर बलिया के बच्चो ने 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत रैली को निकाली जिसमें बच्चों ने गगन भेदी नारे लगाए ।भारत माता की जय, वंदे मातरम, तिरंगा हमारा जान है, रैली स्कुल से चलकर पुरे मनियर कस्बा का भ्रमण कर पुन: स्कुलपर आकर समाप्त हुई । इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक गीताजंली चतुर्वेदी प्रधानाचार्य सिद्धार्थ चतुर्वेदी व अध्यापक गण में योगेन्द्र सिह, चन्दशेखर मिश्रा ,संघर्ष तिवारी, सुदेश्वर यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments