आरओ मशीन का फिल्टर जाम होने से 10 दिनों से लोगों को नही मिल रहा शुद्ध पेयजल
रेवती (बलिया) बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर परिसर के समीप लगा आर ओ मशीन का फिल्टर/ मेमराज जाम होने से 10 दिनों से लोगों को शुद्ध पेयजल नही मिल रहा है।
नगर पंचायत द्वारा नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बीते दो महिने पूर्व नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,थाना परिसर, बड़ी बाजार शिवाला सहित विभिन्न वार्डों में लाखों की लागत से आधा दर्जन आर ओ मशीन लगाया गया है। बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर परिसर से सटे आर मशीन का मेमराज - फिल्टर मशीन जाम होने से 10 दिनों से पानी आपूर्ति ठप है। भाजपा नेता माझिल पांडेय ने बताया कि आरओ मशीन के संचालन के लिए बिजली के साथ साथ शौर्य प्लेट भी लगाया गया है। फिल्टर जाम होने से काम नहीं कर रहा है। नगर पंचायत को सूचना देने के बाद भी फिल्टर की गड़बड़ी ठीक नही की गई।
इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव ने बताया कि आर ओ की गड़बड़ी को ठीक करने के लिए सामान मंगाया गया है। मंगलवार को गड़बड़ी ठीक हो जाएंगी।
पुनीत केशरी
No comments