Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सोनबरसा में निर्माणाधीन 100 बेड के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में सीएमएस ने किया चार्ज, जानें कब से शुरू होगा अस्पताल

 



By Dhiraj Singh


बलिया : सोनबरसा में निर्माणाधीन 100 बेड के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के नवनियुक्त सीएमएस डॉ राजकुमार सिंह ने सोमवार को सोनबरसा आ कर कार्यभार ग्रहण किया। जिसके तत्काल बाद उन्होंने निर्माणाधीन 100 बेड के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का बारीकी से निरीक्षण किया और अस्पताल का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम की परियोजना प्रबंधक व संबंधी ठेकेदार से बातचीत किया।



निरीक्षण के बाद नवनियुक्त सीएमएस डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि जबतक अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा नही होगा तबतक इस चिकित्सालय में चिकित्सा कार्य शुरू नही किया जाएगा। चिकित्सकों और रोगियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए ध्यान देना आवश्यक होगा । सीएमएस ने बताया मेरे अलावा यहां चौदह अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों की तैनाती शासन द्वारा कर दिया गया है। तैनात चिकित्सकों में डॉ प्रणय कुमार व डॉ कुमार विमल जनरल सर्जन, डॉ दीपक कुमार फिजिसियन, डॉ अभिषेक सिंह आर्थोपेडिक, डॉ अभिषेक सिंह द्वितीय निश्चेतक, डॉ अभिषेक सिंह तृतीय नेत्र सर्जन के अलावा डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ मुहम्मद काजीम अहमद, डॉ व्यास कुमार, डॉ कृष्ण देव, डॉ प्रियंका राय, डॉ वेंकटेश व डॉ धीरेन्द्र सचान शामिल है। वहीं 25 चिकित्साकर्मियों की भी तैनाती यहाँ कर दिया गया है। नवागत सीएमएस ने क्षेत्र के लोगों से निर्माणाधीन अस्पताल का कार्य जल्दी से जल्दी पूरा कराने की सहयोग की अपेक्षा की है।



दिसम्बर तक पूरा होगा अस्पताल भवन का निर्माण


निर्माण निगम के अवर अभियंता गोविंद कुमार से पूछने पर बताया कि 2 करोड़ रुपये के अलावा जीएसटी बाकी है अगर वह पैसा मिल जाता है तो दिसम्बर तक अस्पताल का भवन हैंडओवर कर दिया जाएगा। अगर पैसा नही मिलेगा तो निर्माण में देरी हो सकती हैं। अगर सीएमएस अगर लिखकर देते है कि एक ब्लॉक से काम चल जाएगा तो 15 दिन में उसे हैंडओवर कर दिया जाएगा।




No comments