Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधायक केतकी सिंह ने आयुष्मान भारत के 100 लाभार्थियों को वितरित किए स्मार्ट कार्ड

 


रेवती (बलिया) रेवती ब्लॉक के डवाकरा हाल में आयुष्मान भारत के100 लाभार्थियों बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने स्मार्ट कार्ड वितरित किया । कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से गरीबों को अच्छे स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी तथा उनका जीवन खुशहाल होगा । पहले आयुष्मान भारत कार्ड 2011 की सूची तथा अंत्योदय कार्ड के लाभार्थियों का ही बनता था लेकिन अब आयुष्मान भारत के दूसरे चरण में पात्र गृहस्थी के काड धारकों को भी इसका लाभ मिलेगा । यदि उनके कार्ड में 6 यूनिट या 6 से अधिक लोग हैं तो उनका आयुष्मान भारत कार्ड अब पंचायत भवन में पंचायत सहायक के द्वारा निःशुल्क बन जाएगा । साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा महिला आरक्षण बिल लाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विधानसभा के प्रत्येक महिलाओं के तरफ से आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा यह बिल महिलाओं को सशक्तिकरण तथा उनके नेतृत्व क्षमता को  बढाएगा ।

   खंड विकास अधिकारी शकील अंसारी ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया । भाजपा नेता कौशल सिंह, गायघाट प्रधान आशुतोष शंकर सिंह, अर्जुन सिंह चौहान, हृदय वर्मा, अनिल चौहान, राजेंद्र चौहान ,रामनारायण यादव ,जलील अंसारी, सुनील श्रीवास्तव, राजेश सिंह, मित्रेश तिवारी सहित सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रहीं।


पुनीत केशरी

No comments