याद किये गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक पंo रामअनंत पांडेय अपनी 119 वीं जयंती पर
बैरिया (बलिया):स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व सदर बलिया के पूर्व विधायक स्व पं रामअनंत पांडेय की 119 वीं जयंती महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलनछपरा के प्रांगण में शनिवार को सादे समारोह में मनाया गया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन जिसमें वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहां की पंडित रामानंद पांडे जी एक सच्चे देशभक्त सिपाही थें । उस समय उनके दिलोदिमाग में केवल देश भक्ति का ही धुन था ब्रिटिश हुक्मरानों से बचने के लिए बिहार प्रदेश के भोजपुर जिले के मथमलपुर मठिया पर अपना गुप्त ठिकाना बनाकर वहीं से आंदोलन को धार देने का कार्य करते रहे।जिसके बदौलत 19 अगस्त 1942 को ही बलिया से अंग्रेजों को भगाकर स्वतंत्रता प्राप्त कर लिया।स्वतंत्रता संग्राम में उनके दिए गए योगदान को देश कभी भूल नहीं सकता। शिक्षा के क्षेत्र में गहरी रुचि रखते हुए उस समय विप्लव पत्रिका प्रकाशित कराया।शिक्षा के महत्व को देखते हुए क्षेत्र के लड़के व लड़कियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से ग्रामीण अंचल में इंटर कॉलेजों का स्थापना के लिए देश विदेश से चंदा मांगकर एक साहू परिवार से 18 बीघे जमीन दान लेकर इस विद्यालय का निर्माण कराया जो जन्मजन्मांतर तक याद किया जाएगा। वहीं परिवार के लोगों ने कहा कि उनका देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेकर देश को आजाद कराना हमसब के लिए गर्व की बात है।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह ने पंडित वाचस्पति दुबे वह काली प्रसाद दुबे ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन कर मूर्ति पर माल्यार्पण किया
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक व ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, सुधांशु शेखर चंद्रात्रेय ,श्याम सुंदर उपाध्याय ऋषिकेश चंद्रात्रेय द्विजेन्द्र मिश्र,छीटेश्वर मिश्र,राधेश्याम पांडेय,रमेश राय आदि ने सभा को संबोधित किया
अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पांडेय,व संचालन वाचस्पति द्विवेदी ने किया।
रिपोर्ट : बी चौबे
No comments