Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरयू में डूबे 13 वर्षीय किशोर का दूसरे दिन नदी में उतारा मिला शव

 


रेवती (बलिया) सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव के समीप टीएस बंधा के 62 कि मी स्पर से सटे सरयू नदी में शुक्रवार को डूबे 13 वर्षीय किशोर आकाश का शव रविवार को सुबह बरामद होने से माहौल गमगीन हो गया । सहतवार पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

स्थानीय रेवती थाना क्षेत्र के दत्तहा गांव निवासी अमरनाथ यादव के मौत के बाद उसकी पत्नी ने बच्चों को छोड़ कर दूसरी शादी कर ली। इधर दादा जगनारायण यादव व दादी शान्ति देवी मृतक आकाश सहित उसकी पांच बहनों क्रमशः पूजा, रोशनी,नैना,नीतू, सुनैना की परवरिश कर रहे थे। पांच दिन पूर्व आकाश अपनी बुआ निर्भया के गांव महाराजपुर गया था। शुक्रवार के दिन फूफा छोटेलाल के डेरा पर नदी उस पार जाते समय अचानक आकाश सरयू नदी में डूब गया। घटना के बाद से शव की तलाश की जा रही थी।

मृतक किशोर के दादा जगनारायण की हालत जहा गुमशुम है वही दादी शान्ति देवी व उसकी बहनों के करूण चित्कार से गांव निवासी भी काफी मर्माहत है।


पुनीत केशरी

No comments