गोपाल नगर टाड़ी के 135 कटान पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण
बलिया । पंचायत भवन गोपाल नगर पर रविवार को शिविर लगाकर गोपाल नगर टाड़ी के 135 कटान पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किया गया। राहत सामग्री के किट में 10 किग्रा आटा, 10 की चावल, 2 किग्रा अरहर दाल, 200 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च, 200 ग्राम सब्जी मसाला, 1 लीटर रिफाइंड, एक किग्रा नमक, 10 किग्रा आलू के अलावा एक तिरपाल तथा 20 लीटर पानी वाला एक एक गैलन था।
इसके पूर्व गोपाल नगर में प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु द्वारा विगत दिनों 65 कटान पीड़ितों में राहत किट व तिरपाल का वितरण किया गया था। इस प्रकार गोपाल नगर ताड़ी के 200 कटान पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। यह राहत सामग्री उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र को बांटना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब हो जाने के कारण क्षेत्रीय लेखपाल राजू यादव एवं आशुतोष यादव तथा प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन यादव द्वारा राहत किट का वितरण किया गया। इसके पूर्व 7 कटान पीड़ितों को प्रभारी मंत्री द्वारा आवासीय भूमि का पट्टा दिया गया था। शेष कटान पीड़ितों के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।
By Dhiraj Singh
No comments