बैरिया थाना समाधान दिवस पर आये कुल 14 मामले में सभी का निस्तारण
बैरिया(बलिया)। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर क्षेत्राधिकारी बैरिया व एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने सुनी फरियादियों की फरियाद। सहयोग के तौर पर राजस्व विभाग से कानूनगो शिव प्रसाद गुप्ता व लेखपाल लक्ष्मण गुप्ता उपस्थित रहे।
उक्त दिवस पर कुल 14 मामले प्रस्तुत हुए जिसमें दो पुलिस विभाग से संबंधित तथा 12 राजस्व विभाग से संबंधित थे। जिसमें पुलिस विभाग के दोनों तथा राजस्व विभाग के 10 मामले दूसरे पक्ष को बुलाकर दोनों पक्षों की बात सुनकर सुलह समझौते के आधार पर तत्काल विस्तारित कर दिए गए। आए प्रमुख मामलों में चांददियर निवासिनी चंद्रकांति देवी से इलाज करने के लिए उनके पट्टीदार मोहन राम ने 18000 रुपया लिया था। पैसा देने में 2 साल से आनाकानी कर रहा था। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर चंद्र कांति देवी को तुरंत10 हजार दिलवाया, तथा शेष 8 हजार रुपया एक माह के अंदर देने के लिए मौका दिया। सड़क पर पानी गिरने, रास्ता रोकने, दीवार खड़ी हो जाने के बाद छत ढलाई नहीं होने देने जैसे मामले आए। जो सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराए गए। निस्तारित ना होने वाले दो मामलों के लिए राजस्व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश के साथ गठित टीम को दिए गए।
रिपोर्ट : बी चौबे
No comments