Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तेज हवा व बारिश से गिरे पेड़ खंभे, तार क्षतिग्रस्त, 16 घंटे तक बिजली बाधित


बलिया : रविवार की देर शाम तेज हवा के साथ कोई भारी बरसात के कारण कोई जगह पर बिजली के खंभे व तार पर पेड़ गिर जाने से तार व खंभे टूट गए फलस्वरूप बैरिया, रानीगंज बाजार सहित लगभग 60 गांव की बिजली लगभग 14 घंटे गुल रही जिससे आम जन को भारी परेशानी झेलनी पड़ी वृद्धों, बच्चों व महिलाओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

उल्लेखनीय है कि बैरिया पश्चिम टोला, बैरिया चिरैयामोड़, भगवानपुर, मुरली छपरा, ठेकहा व सिताब दियर के इलाके में बिजली के खंभे व तार पर पेड़ टूटकर गिरे हुए थे। सोमवार को दोपहर बाद तक कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बहाल नही हो पाई थी। इससे सबसे अधिक प्रभावित बैरिया कस्बा व ठेकहा का इलाका रहा। इस बाबत पूछने पर सहायक अभियंता संतोष चौधरी ने बताया कि जहाँ तार व खम्भा टूटे हुए है वहाँ उसे ठीक करके विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।



By Dhiraj Singh

No comments