बिजली विभाग बकायेदारों पर सख्त, 18 लाख रुपये की वसूली
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के निर्देश के क्रम में अधीक्षण अभियंता बलिया एस के अग्रवाल निर्देश पर अधिशाषी अभियंता नरेंद्र प्रकाश के देखरेख में जमुआ काशीपुर मिश्र नेवरी सहोदरा पूर्वी फीडर से संबंधित क्षेत्र में जेई हिमालय चौहान,प्रवीण यादव, सुनील पाल, गजेंद्र सिंह , तकनीशियन नगीना राम,दुष्यंत राय, मय विद्युत टीम सहित विद्युत चोरी रोकथाम करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, इस अभियान में पचास से ऊपर की बिजली बकाये पर कनेक्शन को काट बिच्छेदित एवम 15 kw की चोरी पकड़ी गई, 2 लोगों का विधा परिवर्तन किया गया इसके अलावा जो व्यक्ति बिजली बिल जमा करने को बोले उस व्यक्ति से मौके पर पैसा आनलाइन जमा कराया गया एसडीओ नगर ऋषिकेश यादव ने समस्त उपभोक्ताओं से यह गुजारिश किए है कि बिजली का बिल तत्काल जमा करें जमा ना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी इस अभियान में 18 लाख रुपये की वसूली की गयी।
By : Dhiraj Singh
No comments