बिहार ने उत्तर प्रदेश को 18 अंक से पराजित कर ट्रॉफी पर किया कब्जा
रिपोर्ट : बी चौबे
बैरिया (बलिया): अंतर प्रांतीय रात्रि कालीन यदुवंशी दल विशाल कबड्डी प्रतियोगिता शिवपुर कपूर दियर का फाइनल मैच बिहार के बक्सर व उत्तर प्रदेश के खानपुर डुमरिया के बीच खेला गया जिसमें रोचक मुकाबले में बिहार ने उत्तर प्रदेश को 18 अंक से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
टॉस जीतकर बक्सर ने 21अंक बनाए खानपुर डुमरिया ने भी निर्धारित समय में 21 अंक बनाकर मुकाबला बराबरी का रहा दूसरे मुकाबले में बक्सर 59 अंक जबकि खानपुर डुमरिया 41 अंक बना पाए ।इस तरह बिहार के बक्सर ने 18 अंक से ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया ।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बैरिया विधानसभा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व प्रधान दशरथ यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व शिल्ड देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका आशीष केसरी, हंसराज यादव व स्कोर मनू कुमार, अनिल यादव ने निभाया
इस अवसर पर मृत्युंजय उपाध्याय, सुरेंद्र पांडेय,हरे राम यादव,शोभ नाथ यादव, सियाराम चौधरी अशोक यादव आदि मौजूद ।
No comments