Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जी- 20 के सम्मेलन में मोटे अनाज के व्यंजन परोसे जाने पर सांसद ने प्रधानमंत्री को जताया आभार

 


By Dhiraj Singh


बलिया : जी- 20 के सम्मेलन में सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को मोटे अनाजों से बने व्यंजन परोसे जाने पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा है कि उनके प्रयासों से मोटे अनाजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है और विदेश में भी मोटे अनाजों का डिमांड बढ़ गया है इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति जितने आभार व्यक्त किया जाए काम होगा। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त सोमवार को सोनबरसा स्थित अपने संसदीय कार्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब थे उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से संसद में और संसद के बाहर मोटे अनाजों का उत्पादन बढ़ाने और उनके लिए बाजार उपलब्ध कराने की मांग करता रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटे अनाज को राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार करने के साथ ही विदेशो में भी इसकी निर्यात की व्यवस्था कराई है जी-20 देशो के सम्मेलन में भी प्रधानमंत्री ने मोटे अनाजों के फायदे प्राकृतिक खेती सहित अन्य भारतीय संस्कार और परंपराओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया सदस्य देशों ने मोटे अनाजों को अपने यहां आयात करने व अपने यहां भी उत्पादन की बात कही। सांसद ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति अपना संकल्प दुहराते हुए किसानों से आग्रह किया की आर्थिक रूप से संवृद्धि व निरोगी काया के लिए मोटे अनाजों की खेती करें सरकार इनका न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर मोटे अनाजों की सरकारी खरीदारी करावेगी। सांसद ने कहा की बलिया के लोगों को बेहतर रेल प्रबंधन, सड़क परिवहन व जल परिवहन की व्यवस्था हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया जहां जिस तरह के विकास कार्यो की जरूरत हो सुझाव दे उसे कराने का प्रयास करूंगा।



No comments