आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला में 205 मरिजों का हुआ उपचार
रेवती (बलिया) सीएचसी रेवती पर आयोजित आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला में नगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों सहित 205 लोगों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर उपचार किया गया। प्रभारी अधीक्षक डां रोहित रंजन ने बताया जांचोपरांत एक दर्जन मरिजों का ब्लड प्रेशर लो पाए जाने पर उन्हें ग्लूकोज चढ़वाया गया। शेष अन्य मरिजों की जांच के पश्चात उन्हें दवा दी गई।
इसके पूर्व स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद कुमार दुबे द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वायरल फीवर के प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य मेले के आयोजन से नगर पंचायत के समस्त कर्मी निरोग रह कर लोगों की सेवा करेंगे। आम मरीज भी इससे लाभान्वित होंगे। प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ हर जाति व धर्म के लोगों को समान भाव से मिल रहा है। इसके अलावा पीएचसी सहतवार,भोपालपुर,कुसौरी, हुसेनाबाद में भी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें अभय कुमार यादव, फार्मासिस्ट अशोक कुमार यादव, सरोज चौधरी, पत्थर राम आदि स्वास्थ्य कर्मी सहित मुकेश पांडेय, अजय कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments