'ओ लेवल' व 'ट्रिपल सी' कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन अब 20 सितंबर तक
बलिया : पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए निलीट (NEILIT) संस्था से 'ओ लेवल' एवं 'सीसीसी' कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर अब 20 सितंबर तक कर दी गई है। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों के साथ अपलोड करते हुए ऑनलाइन प्रिंट आउट निकालकर उसे प्रमाणित कर विकास भवन स्थित पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में 21 सितंबर को शाम 5 बजे से पहले दो प्रतियों में हार्ड कॉपी अनिवार्य रूप से जमा करें। अभिलेखों में एक पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्र में वार्षिक आय एक लाख तक) हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति अपलोड करना होगा।
By Dhiraj Singh
No comments