Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

20 सितम्बर को शहीद रामप्रवेश यादव को याद किया जाएगा सर्वोच्च बलिदान

 



बलिया : कल दिनांक 20.09.23 को 10 बजे सुबह 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, महराजगंज, क्षेत्रिय नेता एवम बलिया जनपद वासियों द्वारा शहीद मुख्य आरक्षी (सामान्य) रामप्रवेश यादव, का सर्वोच्च बलिदान मानने जा रही हैं । शहीद रामप्रवेश यादव, 14वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, का जन्म 01.03.1985 को ग्राम-टंगुनिया पोस्ट- चैनपुर गुलौरा, थाना-उभावा, जिला-बलिया (उत्तर प्रदेश) में हुआ था । उनके पिता का नाम लाल बच्चन यादव एवं माता विद्यावती देवी है। शहीद रामप्रवेश यादव वर्ष 2006 में आरक्षी (सामान्य) के पद से अपनी सेवा सशस्त्र सीमा बल मे शुरू की और 14वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में तैनाती के दौरान जम्मू कश्मीर के बनिहाल में आन्तरिक सुरक्षा ड्यूटी में तैनाती के दौरान दिनांक 20/09/2017 को अपने पोस्ट से कैंप में वापस आते समय आतंकवादियों के द्वारा बनिहाल रेलवे स्टेशन के समीप हमला किया गया और वे दुश्मन का बहादुरी से सामना करते हुए शहीद हो गए।

उनके देश के लिए सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा ।


रिपोर्ट : त्रयम्बक पांडेय गांधी

No comments