सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत
बलिया । जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत चांददियर गांव के समीप शनिवार की दोपहर सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार एक 25वर्षीय अज्ञात युवक सारनाथ एक्सप्रेस अप ट्रेन के बकुल्हा रेलवे स्टेशन के इंटर सिग्नल के पोल संख्या 21/10के पास चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसकी घटना स्थल पर ही कुछ ही देर मौत हो गयी। पुलिस द्वारा अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए किये जा रहे प्रयास के दौरान मिली जानकारी के अनुसार मृत अज्ञात युवक का नाम सोनू यादव 25 वर्ष पुत्र गणेश यादव निवासी कस्बा बकुल्हा चांद दीयरा थाना बैरिया के रुप ग्रामीणों द्वारा किया गया। पोस्टमार्टम के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
By Dhiraj Singh
No comments