Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

25 सितम्बर को एनआईसी में होगा पोषण पाठशाला कार्यक्रम




बलिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी के0एम पांडेय ने बताया है कि पोषण पाठशाला का आयोजन 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 02 बजे के मध्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में एनआईसी के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य थीम पोषण का प्रकार, कारण एवं 06 माह से छोटे शिशु के लिए पोषण सेवाएं है। पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा इस संबंध में हिंदी में विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव वेब कास्ट वेब लिंक

https://webcast.gov.in/up/icds पर किया जायेगा। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जनमानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकता है। इस कार्यक्रम में जो भी प्रतिभागी एनआईसी के माध्यम से जुड़ेंगे उन्हें वेबकास्ट के समय विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछने का विकल्प होगा। यदि प्रतिभागियों के पास कोई प्रश्न हो तो उसे हार्ड एवं साफ्ट कॉपी में संलग्न फॉर्मेट (हिंदी में) ईमेल आईडी पर प्रेषित किया जा सकता है। जिन प्रतिभागियों द्वारा प्रश्न पूछे जाने हैं प्रश्न पूछे जाने हेतु प्रारूप पर (हिंदी में) सूचना जिला कार्यक्रम कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जिन प्रतिभागियों/लाभार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा से जुड़े प्रश्न पूछना है उनकी सूची पूर्व में तैयार कर लेने तथा उन्हें एनआईसी में अनिवार्यता बुलाया जाएगा, क्योंकि एनआईसी के माध्यम से ही प्रश्न पूछा जा सकता है। इस कार्यक्रम में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहेंगे।


By - Dhiraj Singh

No comments