सहकारी समितियों के सदस्य बनाने के अभियान की शुरूआत, 30 सितम्बर तक चलेगा अभियान
रतसर (बलिया)सहकारिता विभाग की ओर से चलाए जा रहे सहकार से समृद्धि " वी- पैक्स सदस्यता अभियान के तहत नूरपुर,जनऊपुर, मसहां आदि गांवों में दौरा कर पांच दिन में 3 दर्जन से अधिक नए सदस्य बनाए गए। अभियान का बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से शुभारंभ किया था। बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड नूरपुर के सचिव रविन्द्र नाथ मौर्या ने बताया कि प्रदेश में साधन सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। यह समितियां खाद और बीज तक ही सीमित नहीं रहेंगी। प्रदेश सरकार इसे बहुद्देशीय बना रही है। सदस्य बनने के लिए 221 रुपए देने होंगे। सदस्य बनने के बाद लोगों को उर्वरक,उन्नतशील बीज,कृषि मशीनरी, कीटनाशक,सदस्यों को तीन प्रतिशत ब्याज की दर पर फसली ऋण सहित अन्य कई लाभ दिए जाएंगें। बताया कि बी-पैक्स की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग प्रबंध समिति के निर्वाचन में मतदान का अधिकार प्रबंध समिति का सदस्य / संचालक / सभापति बनने का अवसर प्रदान करेगा। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण एवं सेवा का अवसर प्रदान करते हुए 3% ब्याज दर पर 3 लाख रुपए तक अल्पकालीन फसली बीमा भी प्रदान करेगा। इस अवसर पर पूर्व सभापति प्रतिनिधि राजेश कुमार मिश्रा,ओम प्रकाश मौर्य,प्रेम नारायन पाण्डेय, पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय,राधेश्याम पाण्डेय,मदन मोहन पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments