Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया की शिक्षिका से 32 लाख की ठगी, तीन नाईजिरियन गिरफ्तार

 


लखनऊ। यूपी के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने महिला से  तीन नाईजिरियन नागरिकों को 32 लाख रुपए की साइबर ठगी करने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इनके पास से सात मोबाइल, दो लैपटॉप, चार पासपोर्ट, चार भारतीय व चार नाईजिरियन सिम कार्ड बरामद हुआ है। 

रानी की सराया ​थाना परिसर ​स्थित साइबर क्राइम थाना में 14 मई को बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने तहरीर दिया कि इंस्ट्राग्राम आईडी लारेंस एंड माइकल 022 द्वारा उसके साथ दोस्ती की गई। इसके बाद मेरी शादी में महंगे उपहार देने के नाम पर लगभग 32 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी कर ली गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इसके पश्चात साइबर क्राइम थाना पुलिस जांच की कवायद में जुट गई। एसपी साइबर क्राइम त्रिवेणी सिंह के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम जांच की कवायद में जुट गई। विवेचना व तकनीकी जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि दिल्ली में बैठे तीन नाइजिरियन नागरिकों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। इस गैंग के तीनों सदस्य दिल्ली के चंदर बिहार में रहते है और साइबर ठगी की कवायद में जुटे है। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय के नेतृत्व में टीम 16 सितंबर को दिल्ली पहुंच गई। जहां से साइबर अपराधी चिबूके आ​स्टिन, चिमेजी ज​स्टिस निवासी एमाफोर ओहाजी एज्बेमा एलजीऐ आईएमओ स्टेट नाइजिरिश व चिमामक्पा किजिटो निवासी इसुल्गा एलजीए आईएमओ स्टेट नाइजिरिया को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। 

By-Dhiraj Singh 

No comments