36 वर्षों से होता है गणेश पूजा, बच्चे उठा रहे मेले का लुफ्त
हल्दी, बलिया । क्षेत्र के ग्राम सभा भरसौंता में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिशु मंगल दल द्वारा गणेश पूजा चल रही है, यह पूजा पिछले 36 वर्ष से प्रतिवर्ष होता है। जिसमें शिव पुराण धारावाहिक चल रहा है। जिसमें महिलाएं व लड़कियों की काफी भीड़ हो रही है । श्री गणेश की भव्य प्रतिमा व विशाल पंडाल के बाहर मेला का आयोजन किया गया है।जिसका लुत्फ लोग उठा रहे है। जिसमें मिठाईयों की दुकानों के साथ-साथ चरखी, झूला, छोला चाट की दुकानें बड़े पैमाने पर लगाई गई है। जिसमें पूरे दिन बच्चे - बच्चियों की भीड़ लगी रहती है ।रात के समय थानाध्यक्ष हल्दी द्वारा एक दरोगा व चार सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है ।जबकि दिन में दो होमगार्ड की ड्यूटी रहती है । यह पूजा 19से 28 सितम्बर 23 तक चलेगा।28 को ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।कमेटी के आयोजक दिनेश सिंह, उमेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष अवधेश सिंह, जितेन्द्र प्रजापति, संजय प्रजापति,त्रिलोकी, धन जी बबलु शबलू, रवि, विशाल, पूर्व प्रधान रामेश्वर प्रसाद आदि सदस्य है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments