मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 43 लाभार्थियों को मिला स्वीकृति पत्र
रेवती (बलिया) स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में विकास खंड के विभिन्न ग्राम सभाओं के 43 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का स्वीकृति पत्र का वितरण क्रमशः विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि विश्राम सिंह, पूर्व प्रमुख पदुमदेव पाठक, बीडीओ शकील अहमद द्वारा किया गया। अपने संबोधन में विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सबका साथ,सबका विकास के तहत हर वर्ग,जाति के लोगों को योजानाओं का लाभ दे रही है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपराधी जहां प्रदेश से पलायन कर रहे हैं वही आम आदमी हर तरफ से संतुष्ट व प्रसन्न हैं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सतेंद्र सिंह,जिला पंचायत सदस्य राणा प्रताप यादव दाढ़ी, प्रधान अर्जुन सिंह चौहान, सुशील सिंह, जलील अंसारी सहित विकास खंड के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments