Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आयुष्मान योजना : मोबाइल ऐप के जरिए खुद ही ऑनलाइन बनवा सकेंगे कार्ड,मिलेगा 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस

 


रतसर (बलिया) आयुष्मान योजना के लाभार्थी अब अपना कार्ड खुद या किसी भी अन्य व्यक्ति के सहयोग से बना सकेंगे। इसके लिए अब केवल सरकारी कर्मियों पर निर्भर नही रहना पड़ेगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत यह नई व्यवस्था की गई है। बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान स्थानीय सीएचसी के अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि शासन की तरफ से 6 या 6 से अधिक सदस्यों वाले पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। जिसमें ब्लाक के लगभग 36 हजार सदस्य इस योजना से लाभान्वित होगें। उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपना स्वयं पोर्टल/एप के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है। बताया कि लाभार्थी को स्वयं या अपने सहायताकर्ता के माध्यम से सर्व प्रथम इस वेबसाइट पर जाना होगा। दाहिनी तरफ बाँक्स में बेनिफिसियरी विकल्प को टिक करके अपना मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे बॉक्स में दिए गए आटो मोड विकल्प पर अंकित करें। साथ ही दिए गए कैप्चा को डालकर लॉगिन करे। लॉगिन होने के बाद इस स्क्रीन से राज्य का नाम, योजना का नाम, (पीएमजेएवाई) अपने जनपद के नाम को चुने। सर्च बाई के विकल्प में प्रदर्शित फैमिली आइ.डी.को चुने। जिसके बाद फैमिली आइ.डी. सर्च बाइ के विकल्प में राशन कार्ड संख्या डाले और बॉक्स में दाहिने तरफ दिए आइकन को क्लिक करें। अगर परिवार योजना अंतर्गत पात्रता रखता है तो परिवार के समस्त सदस्यों की सूची खुल जाएगी। यदि परिवार योजना अंतर्गत पात्रता नही रखता है तो स्क्रीन पर नो बेनेफीसरी फाउण्ड संदेश आएगा। जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना है उस सदस्य के सामने दिए गए आइकन पर क्लिक करें, उसके बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आधार संख्या के सामने वेरिफाई पर क्लिक करें। लाभार्थी के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को डालें। इसके बाद कंसेंट फार्म का बॉक्स खुलेगा,बॉक्स में सबसे नीचे दिए गए विकल्प पर टिक करें और बॉक्स के दाहिनी ओर अलाउ बटन पर क्लिक करें। तत्पश्चात एक बॉक्स खुलेगा जिसमें आंथेंटिकेटेड बटन पर क्लिक करें। उसके बाद अगली स्क्रीन पर लाभार्थी का नाम नीले बाॅक्स में प्रदर्शित होगा। बॉक्स के नीचे ई- केवाईसी,आधार, ओटीपी चुने और वेरीफाई पर क्लिक करें। ओटीपी डालने के बाद फिर से कंसेंट फार्म का बॉक्स खुलेगा। बॉक्स में सबसे नीचे दिए गए विकल्प पर टिक करें और बॉक्स के दाहिनी ओर अलाउ बटन पर क्लिक करें। लाभार्थी से संबंधित सूचना एवं फोटो खुल जाएगी। पेज के दाहिने तरफ कैप्चर फोटो के नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक कर मोबाइल के कैमरे के माध्यम से लाभार्थी की फोटो कैप्चर कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments