Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इस थाने की पुलिस को मिली सफलता 800 लीटर शराब के साथ पकड़े गए तस्कर



दुबहर/बलिया। पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार अपराध पर नियंत्रण, अपराधियों की धर-पकड़ तथा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दुबहर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

मुखबीरों की सूचना के आधार पर दुबहर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अलग-अलग तीन स्थानों से लगभग 800 लीटर अंग्रेजी शराब सहित शराब तस्करों एवं उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है।

 प्रथम जनेश्वर मिश्र सेतु पर बोलेरो गाड़ी से आशीष राजभर पुत्र रामबचन राजभर निवासी- भीमपुरा नं• 2, थाना- नगरा एवं रितेश यादव पुत्र उमेश यादव, निवासी सोबई बांध, थाना- सुखपुरा के पास से 15 पेटी अंग्रेजी शराब सहित अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस पकड़ा।

दूसरा नगवा रिंग बांध पर स्कॉर्पियो गाड़ी से 12 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ा। स्कार्पियो सवार शराब तस्कर एवं चालक पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गए।

तीसरा जनेश्वर मिश्रा सेतु पुलिस पिकेट पर चेकिंग के दौरान आरक्षी आशीष पांडेय एवं बबलू वर्मा ने मनोज साहनी पुत्र सुभाष साहनी निवासी- यारपुर बेदुआ, थाना कोतवाली- जनपद बलिया एवं दिवाकर यादव पुत्र अक्षय यादव निवासी- सोनी बांध, थाना- सुखपुरा को ग्लैमर गाड़ी से तीन पेटी अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया। 

दुबहर पुलिस ने सभी गिरफ्तार शराब तस्करों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय किया तथा सभी गाड़ियों को थाने लाकर सीज कर दिया।


रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments