Ballia News : विद्युत विभाग ने काटा 110 लोगों का बिजली कनेक्शन
बलिया : विद्युत विभाग द्वारा गुरुवार की दोपहर एक बजे महावीर घाट व बालेश्वर मंदिर रोड में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 110 लोगों का बिजली कनेक्शन काटा गया। वहीं बड़े बकाएदारों से लगभग 10 लाख रूपए की वसूली हुई। एसडीओ ऋषिकेश सिंह यादव ने बताया कि उपभोक्ताओं को समय-समय पर विद्युत बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। बावजूद बहुत सारे लोगों को अभी भी बातें समझ में नहीं आ रही है। कहा कि जिसका बिजली कनेक्शन नहीं है, वे ले लें। कटिया मारकर बिजली लेना कानूनन जुर्म है। पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। इस दौरान अवैध कनेक्शनधारियों में हड़कंप की स्थिति भी देखी गई। एसडीओ ऋषिकेश सिंह यादव ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
By - Dhiraj Singh
No comments