Big breaking : विधायक के सरकारी आवास पर विधायक के मीडिया सेल में काम करने वाले युवक ने लगाई फाँसी, मौत
लखनऊ : लखनऊ मे आज सनसनीखेज घटना घट गई बता दें कि हजरतगंज में भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास में एक 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आवास के अंदर दाखिल हुई और शव को फंदे से उतारा।बीकेटी सीटे से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास पर बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था जिसके कारण पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक विधायक के मीडिया सेल में काम करता था। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
डेस्क
No comments